आपका स्‍वागत हैं आप पुस्तक धारा से जुड़ कर रचनात्माक सहयोग दे सकते है। आप समीक्षा मेल से भी भेज सकते हैं। MAIL पुस्तक धारा हि.प्र. PUSTAKDHARAHP [AT] GMAIL [DOT] COM .

14 September 2023

डा. वासिष्ठ का तीसरे कविता संग्रह 'जुगनू जितनी औकात' का विमोचन

हिन्दी दिवस के पावन मौके पर प्रदेश के  उप मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह में सोलन के माने जाने साहित्यकार  डा.शंकर वासिष्ठ की पुस्तक "जुगनू जितनी औकात" का लोकार्पण किया।  वरिष्ठ साहित्यकार डा. शंकर वासिष्ठ का जुगनू जितनी औकात शीर्षक से तीसरा कविता संग्रह साहित्य संस्थान गाजियाबाद के सौजन्य से प्रकाशित हुआ है। डा. वासिष्ठ ने इस संग्रह में समाज की व्यथा-कथा और उसके कारणों को बड़े ही मर्मस्पर्शी शब्दों में उकेर कर जो रेखाचित्र खींचा है, वह आज की समस्त सोच को दर्पण की


भांति स्पष्ट ला कर रख देता है। सामाजिक-भौतिकतावादी सोच व निंदनीय प्रयास, राजनैतिक लिप्सा व लोकतांत्रिक सीमाओं का उल्लघन, इतना ही नहीं नेताओं की अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उदासीनता, समाज की अधिकार सजगता व कर्त्तव्य विमुखता, स्वतंत्रता के नाम पर उच्छृंखलता को खूब दर्शाया और लताड़ा है। कोविड काल का मार्मिक चित्रण व पल्लू झाड़ने वालों की मानवता को चेताता है। धर्म के नाम पर मानवता का हनन व संकीर्ण चिंतन सोचने को

विवश कर देता है। सुभाष, परमार व त्यौहारों का सटीक चित्रण अतीत की समृद्धता को उजागर करता है। प्राकृतिक छटा को भी खूब निहारा और सौंदर्यपूर्ण शब्दों में संजोया है।
 






No comments:

Post a Comment